spot_img

Bhadohi : 25 जनवरी को मनाया जाएगा 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi)
25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे जोश के साथ मनाया जाएगा इस दौरान सभी सरकारी विभागों के अलावा बैंक, बीमा संस्थानों में पूर्वाह्न 11 बजे चुनाव आयोग द्वारा प्रेषित शपथ दिलाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि सभी संस्थान अध्यक्ष अपने-अपने विभागों में मतदाता दिवस पर शपथ दिलवाएं और इसकी फोटो व्हाट्सएप (9454418089) पर भेजें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया जाएगा। बताया किआयोग की मंशा है कि लोग अपने मतदान के अधिकार के प्रति जागरुक हों और मतदान करने अवश्य जाएं। इसके लिए 25 जनवरी को सभी संस्थानों में मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।
13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता दिवस की थीम ‘मतदान जैसा कुछ नहीं, मैं मतदान जरूर करता हूं’, रखी है। इस आयोजन के दौरान राज्य के द्वारा कोविड के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का भी अनुपालन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles