Bengaluru : दक्षिण के लोकप्रिय अभिनेता संतोष बलराज का 34 वर्ष की आयु में निधन

0
60

बेंगलुरु : (Bengaluru) कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता संतोष बलराज का मंगलवार 5 अगस्त को कर्नाटक (Popular Kannada film industry actor Santosh Balraj died in Karnataka) में निधन हो गया। वह जाने-माने फिल्म निर्माता अनेकल बलराज के (filmmaker Anekal Balraj) सुपुत्र थे। सिर्फ 34 साल की उम्र में संतोष का यूं चले जाना इंडस्ट्री के लिए बड़ा सदमा है। बताया जा रहा है कि वह पीलिया से पीड़ित (he was suffering from jaundice) थे। कुछ समय पहले उन्हें इसी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरुआती दिनों में उनकी सेहत में सुधार दिखाई दिया, लेकिन बाद में अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और उन्होंने अंतिम सांस ली।

संतोष बलराज ने साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘केम्पा’ से अभिनय (film ‘Kempa’) की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने अविनाश, रुचिता प्रसाद और प्रदीप सिंह रावत जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की थी। डेब्यू फिल्म में ही संतोष के अभिनय को नोटिस किया गया और उनकी परफॉर्मेंस की सराहना हुई। उनकी दूसरी फिल्म ‘करिया 2’ थी, जो उनके लिए बेहद खास रही। इस फिल्म का निर्माण उनके पिता अनेकल बलराज ने अपने बैनर संतोष एंटरप्राइजेज के (Santosh Enterprises. ‘Kariya 2’) तहत किया था। ‘करिया 2’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसने कन्नड़ सिनेमा में संतोष की पहचान मजबूत की।

अपने करियर में संतोष ने कई चर्चित फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘गणपा’, ‘बर्कली’ और ‘सत्यम’ जैसी (‘Ganpa’, ‘Berkeley’ and ‘Satyam’) फिल्में शामिल हैं। उन्होंने एक्शन, ड्रामा और इमोशनल रोल्स में अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की और इंडस्ट्री में एक समर्पित कलाकार के रूप में जगह बनाई। सिर्फ 34 साल की उम्र में उनका यूं अचानक चले जाना कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसे उनके प्रशंसक और साथी कलाकार लंबे समय तक महसूस करेंगे