Bengaluru : डालिला मुहम्मद बनीं टीसीएस वर्ल्ड 10के बेंगलुरु 2025 की इंटरनेशनल इवेंट एम्बेसडर

0
49

27 अप्रैल को आयोजित होगी दौड़, कुल इनामी राशि 2.1 लाख डॉलर
बेंगलुरु : (Bengaluru)
अमेरिका की मशहूर एथलीट और ओलंपिक चैंपियन डालिला मुहम्मद (Famous American athlete and Olympic champion Dalila Muhammad) को टीसीएस वर्ल्ड 10के बेंगलुरु 2025 के लिए इंटरनेशनल इवेंट एम्बेसडर नामित किया गया है। वह इस प्रतिष्ठित दौड़ के 17वें संस्करण में विशेष रूप से शामिल होंगी, जो 27 अप्रैल (रविवार) को आयोजित किया जाएगा।

400 मीटर हर्डल की दिग्गज, दो ओलंपिक पदक विजेता

डालिला मुहम्मद को 400 मीटर हर्डल स्पर्धा की सबसे सफल धाविकाओं में गिना जाता है। उन्होंने रियो 2016 ओलंपिक में गोल्ड और टोक्यो 2020 में सिल्वर मेडल जीता था। 2019 में उन्होंने 52.20 सेकंड में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 2003 से चला आ रहा रिकॉर्ड तोड़ा था। उसी साल दोहा वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड सुधारते हुए 52.16 सेकंड का समय निकाला।

बेंगलुरु की रनिंग कम्युनिटी से मिलने को उत्सुक

इवेंट एम्बेसडर बनने पर डालिला ने कहा, “मैं इस प्रतिष्ठित दौड़ से जुड़कर गर्व महसूस कर रही हूं। मेरी शुरुआत एक लोकल रनिंग क्लब से हुई थी, और वही जुनून आज भी मेरे साथ है। मुझे बेंगलुरु के उत्साही धावकों से मिलने का बेसब्री से इंतजार है।”

खेलों में समानता और मेंटरशिप की पक्षधर

ट्रैक से बाहर डालिला खेलों में विविधता और समान अवसरों की पक्षधर हैं। वे युवा एथलीट्स को मेंटर करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए भी सक्रिय रूप से काम करती हैं।

प्रोकैम इंटरनेशनल ने जताई खुशी

प्रोकैम इंटरनेशनल के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक सिंह ने कहा, “हम डालिला मुहम्मद का स्वागत करते हुए बेहद गौरवान्वित हैं। उनकी उपलब्धियां और प्रेरणादायक व्यक्तित्व उन्हें एक आदर्श रोल मॉडल बनाता है।”

2.1 लाख डॉलर की इनामी राशि

टीसीएस वर्ल्ड 10के बेंगलुरु 2025 की कुल पुरस्कार राशि 2,10,000 अमेरिकी डॉलर रखी गई है। यह दौड़ दुनियाभर के पेशेवर और शौकिया धावकों को आकर्षित करती है।