Bengaluru : कर्नाटक में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी: बोम्मई

0
77
Bengaluru : BJP will return to power in Karnataka with absolute majority: Bommai

बेंगलुरू: (Bengaluru) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी।निर्वाचन आयोग ने आज घोषणा की कि कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 10 मई को होगा।बोम्मई ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पिछले साढ़े तीन महीनों में राज्य के लगभग सभी निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया है। उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि हमें पूर्ण और स्पष्ट बहुमत मिलेगा तथा भाजपा 2023 में फिर सरकार बनाएगी।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने डिजिटल तकनीक और पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा प्रचार किए जाने सहित लोगों तक पहुंचने के लिए विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल किया है।चुनाव के संभावित उम्मीदवारों के बारे में एक सवाल के जवाब में बोम्मई ने कहा, ‘‘हमारे पास पहले से ही (जीतने की क्षमता रखने वाले उम्मीदवारों के बारे में) सर्वेक्षण रिपोर्ट हैं। इसके साथ ही जिला स्तर व तालुक स्तर पर लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं की राय ली जाएगी। इसे राज्य स्तर पर समेकित किया जाएगा और मंजूरी के लिए संसदीय बोर्ड के पास भेजा जाएगा।’’