
मा0 मंत्री जी ने निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश
कोरांव : मा0 मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग, उ0प्र0 सरकार श्री अनिल राजभर जी ने शुक्रवार को कोरांव तहसील के ग्राम बेलहट में बन रहे अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। मा0 मंत्री जी ने कार्यदायी संस्था को अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरूप होनी चाहिए। उन्होंने कराये गये कार्यों का थर्ड पार्टी से जांच कराये जाने के लिए भी कहा है साथ ही साथ उन्होंने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में लगायी जा रही सामग्री का नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहने का निर्देश दिया है। मा0 मंत्री जी ने अटल आवासी विद्यालय में कार्य कर रहे श्रमिकों का श्रम कार्ड भी बनाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि विद्यालय में पीने के पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें भी समय से सुनिश्चित हो जाये, जिससे कि निर्धारित समय में विद्यालय का संचालन प्रारम्भ हो सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, पीडब्लूडी विभाग के अभियंतागण, उपश्रमायुक्त श्री राजेश मिश्रा, सहायक श्रमायुक्त सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।