Beijing : चीन के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीएलए और पीएपीएफ ने मोर्चा संभाला

0
60

बीजिंग : (Beijing) चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) के आह्वान पर आज पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People’s Liberation Army) (पीएलए) और पीपुल्स आर्म्ड पुलिस फोर्स (पीएपीएफ) के सैनिकों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मोर्चा संभाल लिया। राजधानी बीजिंग और देश के कुछ हिस्सों में हो रही मूसलाधार बरसात से हालात गंभीर बने हुए हैं। अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है।

ग्लोबल टाइम्स की (Global Times report) खबर के अनुसार केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष और राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देशी की सभी राहत एजेंसियों से इस आपदा से निपटने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया है। उन्होंने पीएलए और पीएपीएफ को बाढ़ नियंत्रण और आपदा राहत कार्यों के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी डेली के (the People’s Liberation Army Daily) अनुसार राष्ट्रपति के आह्वान पर पीएलए और पीएपीएफ के सैनिकों ने मिलिशिया सदस्यों के साथ मिलकर युद्धस्तर पर राहत और बचाव अभियान शुरू किया है। यह अभियान बीजिंग, हेबेई, जिलिन और शेडोंग प्रांतों में चल रहा है। इस अभियान के दौरान देश-दुनिया से कटे बीजिंग के उपनगरीय यानकिंग जिले के झेनझुक्वान टाउनशिप के ताओतियाओगौ गांव में फंसे हुए 18 निवासियों को सुरक्षित निकाला गया। बीजिंग में मियुन बैराज के नीचे चाओहे नदी के जर्जर तटबंधों को बांधा गया।

बताया गया है कि तीन जिलों में 1,800 से अधिक अधिकारियों और सैनिकों को तैनात किया है। राहत और बचाव अभियान दल ने 4,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। हेबेई प्रांत में पीएलए कमांड ने आपातकालीन बचाव के लिए 1,700 से अधिक सैनिकों और मिलिशिया सदस्यों को तैनात किया है। बीजिंग में लगातार हो रही भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। शहर भर में इस आपदा के कारण कुल 30 लोगों की मौत हो गई है।