spot_img

Beijing: रूस की यात्रा पर जाएंगे चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग

Beijing

बीजिंग:(Beijing) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग 20 से 22 मार्च तक रूस की यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। शी इस यात्रा के दौरान रूस के अपने समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता करेंगे।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक संक्षिप्त घोषणा में कहा, ‘‘ रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग 20 से 22 मार्च तक रूस की राजकीय यात्रा करेंगे।’’

नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति शी चिनफिंग के पांच साल के तीसरे कार्यकाल का समर्थन करने के बाद शी पहली विदेश यात्रा पर जा रहे हैं।

ऐसी अटकलें हैं कि पिछले 10 वर्षों से पुतिन के करीबी सहयोगी रहे शी (69) यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता शुरू करने का प्रयास कर सकते हैं। शी के यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी फोन पर बातचीत करने की उम्मीद है।

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles