spot_img
HomeBegusaraiBegusarai : अपहरण करने वाले तीन अपराधी औरंगाबाद से गिरफ्तार, अपहृत बरामद

Begusarai : अपहरण करने वाले तीन अपराधी औरंगाबाद से गिरफ्तार, अपहृत बरामद

बेगूसराय : बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर इंटरव्यू के लिए अन्य जिले में बुलाकर अपहरण कर फिरौती मांगने वाले पेशेवर गिरोह का बेगूसराय पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में बेगूसराय के अपहृत युवक के साथ तीन अपहरणकर्ता को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया है।

गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के डीही निवासी अरविंद कुमार यादव को एयरपोर्ट पर वाहन चालक की नौकरी देने के नाम पर पटना बुलाकर अपहरण करने वाले तीन अपराधियों कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र स्थित बरना निवासी आदर्श कुमार एवं नेउरा निवासी एहसान अंसारी तथा गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र स्थित वमगामा निवासी सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने बताया कि पेशेवर अपराधियों के इस गिरोह ने जॉब इन बिहार नाम से व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बना रखा था। गिरोह का सरगना आदर्श कुमार ग्रुप से नंबर लेकर रोजगार के जरूरतमंद लोगों को फोन कर बुलाता और अपहरण कर लेता था। एहसान अपहृत के साथ रहता था एवं सुजीत रेकी करता था। इन लोगों ने अब तक कई लोगों के साथ ऐसा काम किया है।

इसी के चक्कर में जब अरविंद कुमार यादव फंस गया तो आदर्श ने पटना एयरपोर्ट पर चालक की नौकरी देने के लिए इंटरव्यू के नाम पर 22 मई को पटना बुलाया। पटना में गाड़ी पर बैठा कर गया में इंटरव्यू होने की बात कहकर मानपुर ले गए। जहां एक घर में रस्सी से बांधकर रखा। इन लोगों ने अरविंद की पत्नी को अपने पति को छुड़ाने के एवज में छह लाख नहीं देने पर मारकर फेंक देने की धमकी दी।

अरविंद का फोटो एवं वीडियो भी भेजा तो परेशान पत्नी ने 50 हजार विमलेश त्रिपाठी नाम के व्यक्ति के खाते में भेज दिया तथा इसकी सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने गया एवं औरंगाबाद में विभिन्न जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी। इसके बाद फोरलेन पर औरंगाबाद के मदनपुर के समीप टाटा इंडिगो गाड़ी पर सवार अपहृत अरविंद एवं तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

अरविंद के साथ पूरी तरह मारपीट की गई, जिसका इलाज चल रहा है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवक की दोस्ती जेल में रहने के दौरान हुई थी। उसके बाद यह लोग साथ मिलकर काम करने लगे। सात-आठ युवकों का यह गिरोह लंबे समय से नौकरी के नाम पर अपहरण करके पैसा ठगी करता था। इन लोगों के संबंध में अपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य जिलों में छानबीन की जा रही है। सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर युवक की जान बचाने के लिए कारवाई करने वाले पूरी टीम को सम्मानित किया जाएगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर