21.6 C
London
Saturday, June 3, 2023
HomeBegusaraiBegusarai: आम लेकर हाजीपुर जा रहे पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या

Begusarai: आम लेकर हाजीपुर जा रहे पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय:(Begusarai) बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने देर रात लूटपाट का विरोध करने पर एक पिकअप वाहन मालिक-सह-चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना राष्ट्रीय उच्च पथ (NH)- 28 पर फुलवड़िया थाना क्षेत्र स्थित बगराहा डीह के समीप की है। मृतक वैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्र स्थित खिलवट निवासी राजकुमार सिंह का पुत्र अमरजीत कुमार है।

बताया जा रहा है कि अमरजीत कुमार पिकअप चला कर परिवार का जीवन यापन करते थे। बुधवार की रात भागलपुर के पीरपैंती से आम लेकर हाजीपुर जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब डेढ़ बजे पिपरा से आगे बढ़ते ही बगराहा डीह के आसपास अपराधियों ने रोककर लूटपाट की कोशिश की। जिसका विरोध करने पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। जिसमें छाती एवं कंधे के नीचे दो गोली लगने से अमरजीत की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पहुंची फुलवड़िया थाना की पुलिस ने परिजन को सूचना दी। गुरुवार की सुबह पहुंचे परिजन को शव पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया गया है। हत्या की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मचा हुआ है तथा पुलिस विभिन्न तरीके से मामले की जांच कर रही है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर