बेगूसराय : दीपावली के साथ ही हर ओर काली पूजा की धूम मचने लगी है। जय मां काली मेला समिति उदनचक राटन द्वारा आज भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया। चार दिवसीय मेला के पूर्व बेला में इस वर्ष दोगुनी संख्या में कुंवारी कन्या कलश यात्रा में शामिल हुई। 621 बालिकाओं ने कलश यात्रा में शामिल होकर पूरे राटन पंचायत में वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
उदनचक स्थित काली स्थान से निकल कर कलश यात्रा खजुरिया, बभइन एवं बह्मदेव नगर का भ्रमण करते हुए वापस राटन गांव बगरस, ध्यानचक्की, गुमतिपार, पासवान मुहल्ला उदनचक होते हुए करीब 15 किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः काली स्थान में पहुंची। कलश यात्रा के लिये उत्साहित कुंवारी कन्या सुबह पांच बजे से ही लाइन में लग चुकी थी। इतनी लंबी बिना किसी बाधा के कलश यात्रा को लेकर पर सबों ने राहत ली है।
मेला समिति के अध्यक्ष परशुराम महतो ने बताया कि रविवार की रात बजे निशा पूजन के बाद नीरज बेदर्दी की टीम द्वारा देवी जागरण का कार्यक्रम होगा। सोमवार को सुबह में बलि प्रदान होगा तथा शाम में मेला का उदघाटन राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा एवं बखरी विधायक सूर्यकान्त पासवान करेंगे। उसके बाद कोशी क्षेत्र (सहरसा) के लोक कलाकारों द्वारा मखरिया नाच का भव्य कार्यक्रम होगा।
परशुराम महतो ने बताया कि मंगलवार को दिन में मेला के साथ-साथ पहली बार ग्रामीण रूदल महतो एवं चंदन यादव के सहयोग से दंगल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे हरियाणा, यूपी एवं बिहार के नामचीन पहलवानों का कुश्ती तथा रात्रि में पुनः मखरिया नाच पार्टी का कार्यक्रम होगा।
अंतिम दिन बुधवार की रात में सुपर स्टार भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव, धनंजय शर्मा, स्टार गायिका अनिता राज, निधि कुमारी एवं मशहूर डांसर चांदनी मिश्रा, मनीषा राज तथा बंटी-बबली का स्टेज शो होगा। 16 नवम्बर की सुबह में प्रतिमा विसर्जन के साथ मेला का समापन होगा।
मेला को मनोरंजक एवं आकर्षक बनाने के लिए टावर झूला, ड्रैगन झूला, नौका झूला, ब्रेक डांस, मिकी माउस मीना बाजार एवं बेहतर व्यंजनों का विभिन्न स्टॉल लगाया गया है। कलश यात्रा में मुखिया प्रतिनिधि सुरेश राम, सरपंच प्रतिनिधि बाला पासवान, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बाबूलाल साह, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोजनी भारती एवं सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र जीतू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।