बेगूसराय:(Begusarai) तेघड़ा थाना क्षेत्र के एन.एच.-28 के किनारे स्थित आधारपुर गांव के सरकारी विद्यालय के समीप मंगलवार को युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतक की पहचान रिफाइनरी सहायक थाना क्षेत्र के सबौरा निवासी रामाशीष सिंह के पुत्र राजन कुमार के रूप में की गई है। 26 जून को शाम में वह गौड़ा निवासी अपने दोस्त के साथ तेघड़ा आया था। उसके बाद मंगलवार की सुबह में आधारपुर में विद्यालय के समीप उसका शव मिला है। घटना के संबंध में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश चल रहा है। मंगलवार को जब लोग घूमने के लिए निकले तो किसी की नजर अज्ञात युवक के शव पर पड़ी। इसके बाद गांव में हल्ला मच गया, घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने बाद उसकी पहचान हो सकी। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है।
तेघड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पास से एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल, सल्फास का दो टैबलेट और एक मोबाइल बरामद किया गया है। आशंका है कि प्रेम प्रसंग में विफल होने के बाद युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है। फिलहाल घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा होगा।