Barwani : पेड़ों पर एक साथ मिले दो शव

0
154

बड़वानी : बड़वानी जिले के नांगलवाड़ी थाना क्षेत्र में रविवार को एक पेड़ पर युवक-युवती के शव लटके मिले। दोनों ने रस्सी से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना मिलते ही नांगलवाड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है।

नांगलवाड़ी थाना प्रभारी सोनल सिसोदिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के कमोदवाड़ा गांव में एक पेड़ पर युवक युवती की लाश रस्सी के फंदे से लटकी हुई मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई है। इनकी पहचान कालू पिता रामदास (19) निवासी कामोदवाडा और हिरली पुत्र प्रताप (18) निवासी मातमुर के रूप में हुई है।

प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। युवक-युवती आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। प्रेम प्रसंग के चलते ही मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना की विस्तृत जांच के लिए एफएसएल की टीम को सूचना दी गई है। टीम के घटनास्थल के निरीक्षण के बाद ही आगे की जांच की जाएगी।

एफएसएल अधिकारी और पीएम रिपोर्ट के बाद ही युवक युवती की मौत के कारणों स्पष्ट हो पाएगी। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। नांगलवाड़ी थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

इसी प्रकार जुलवानिया थाना क्षेत्र में भी मोनिया पानी नर्सरी वन क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक एवं 22 वर्षीय युवती ने साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। फिलहाल दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।