बारुईपुर: (Baruipur) हत्या की सुपारी लेने के लिए विजिटिंग कार्ड छपवाकर बांटने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के हत्थे चढ़े इस युवक का नाम मोरसलिम मोल्ला है। वह दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग थानांतर्गत गोपालपुर गांव का निवासी है। फिलहाल अदालत के आदेश पर आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।
आरोप है कि मोरसलिम मोल्ला ने खुद ही बुलेट नाम से विजिटिंग कार्ड छपवाया। कार्ड पर बंगला में लिखा है ””इंसान का आधा मर्डर, पूरा मर्डर किया जाता है”। कार्ड पर संपर्क के लिए युवक ने एक मोबाइल नंबर भी छपवा रखा है। हालंकि पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में ज्यादा जानकारी साझा करने से बच रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि एक साल पहले कैनिंग में तीन युवकों की हत्या कर दी गयी थी। हत्या के बाद मोरसलिम मोल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक बन्दूक भी मिली थी। बाद में मोरसलिम मोल्ला जमानत पर बाहर निकल गया था। उसके बाद कार्ड छपवाकर हत्या की सुपारी लेने लगा था। हालंकि मोरसलिम मोल्ला के परिजन उसे मासूम और मानसिक रूप से असंतुलित बता रहे हैं। विजिटिंग कार्ड छपवाकर मर्डर की सुपारी लेता था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार