spot_img
HomeBarmerBarmer : बाड़मेर के नागाणा में रहस्यमयी तरीके से धंसी जमीन, दो...

Barmer : बाड़मेर के नागाणा में रहस्यमयी तरीके से धंसी जमीन, दो किलोमीटर लंबी दरार आई

बाड़मेर : बाड़मेर के नागाणा में क्रूड ऑयल प्रोडक्शन इलाके स्थित मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल के वेल पैड (तेल के कुएं) नंबर तीन से सात के बीच जमीन धंस रही है। रहस्यमयी तरीके से धंस रही जमीन को देखने के लिए जिला प्रशासन, क्रूड ऑयल कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांता लिमिटेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। जिला कलेक्टर निशांत जैन का कहना है कि टीमें मौके पर जांच कर रही हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार नागाणा इलाके में क्रूड ऑयल प्रोडक्शन का काम 15 साल से चल रहा है। कंपनी के अलग-अलग वेल पैड बने हुए हैं। सोमवार सुबह ग्रामीण वेल पैड नंबर तीन के नजदीक से निकल रहे थे। इस दौरान उन्होंने उसके पास धंसी जमीन, गड्ढे और दरार देखने पर प्रशासन को सूचना दी।

एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत ने बताया कि सूचना मिलते ही तहसीलदार, विकास अधिकारी और रेवेन्यू टीम को मौके पर भेजा। कंपनी के भू-वैज्ञानिक और हमारे विभाग के वैज्ञानिकों से पता करवा रहे हैं कि दरारें आने के पीछे कौन-सी वजह हो सकती है। जांच चल रही है। डेढ़-दो किलोमीटर एरिया में दरार आई हैं। दो से तीन जगह दरारें हैं। कहीं दरार ज्यादा है तो कहीं कम है। दरार से स्थानीय निवासियों में दहशत है। इधर, प्रशासन ने लोगों को दरारों वाली जगह से दूर रहने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीकानेर के लूणकरणसर के पास सहजरासर गांव में 15 और 16 अप्रैल की दरमियानी रात को करीब एक बीघा जमीन धंस गई थी। जमीन धंसने से करीब 80 फीट गहरा गड्डा हो गया था। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ पहुंचने लगी थी। इसके चलते प्रशासन को 200 मीटर क्षेत्र को प्रतिबंधित कर सुरक्षाकर्मी तैनान करना पड़े थे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर