बरेली : (Bareilly) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) के एक व्यवहार को लेकर मुस्लिम समाज में नाराजगी बढ़ती जा रही है। नौकरी के लिए ज्वाइनिंग लेटर लेने पहुंची बुर्का पहनी एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब/नकाब हटाने की कोशिश किए जाने के आरोप पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (Maulana Mufti Shahabuddin Razvi Bareilvi, the national president of the All India Muslim Jamaat) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे मुस्लिम महिला की तौहीन करार देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी मांगने की मांग की है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (Maulana Shahabuddin Razvi) ने कहा कि किसी महिला की धार्मिक पहचान के साथ छेड़छाड़ किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं है। हिजाब या नकाब कोई फैशन नहीं, बल्कि मुस्लिम महिलाओं की आस्था, पहचान और संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा इस तरह का व्यवहार पद की गरिमा के भी खिलाफ है।
मौलाना ने कहा कि भारतीय संविधान (Indian Constitution) हर नागरिक को अपनी आस्था के अनुसार जीवन जीने, भोजन करने और पहनावा चुनने की पूरी आज़ादी देता है। किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह जबरन किसी की धार्मिक पहचान को अपमानित करे। उन्होंने इसे लेकर गहरी नाराजगी जताई है और माफी न मांगने पर व्यापक विरोध करने की बात कही है।





