Bareilly : आर्मी अफसर बनकर मेडिकल छात्रा से साइबर ठगी

0
24

बरेली : (Bareilly) OLX पर फ्लैट किराए पर (renting a flat on OLX proved) देने का विज्ञापन डालना रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज (Rohilkhand Medical College) में पढ़ने वाली एक छात्रा को भारी पड़ गया। आर्मी ऑफिसर बनकर ठगों ने छात्रा से भरोसा जीतने के बाद ‘रिवर्स पेमेंट’ के (‘reverse payment’) नाम पर 85 हजार रुपये से अधिक की ठगी कर ली। ठगी का अहसास होते ही छात्रा ने साइबर पोर्टल पर शिकायत की और बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।

बिहार के पटना जिले की रहने वाली रीतिका बरेली स्थित मेडिकल कॉलेज में (Ritika, a resident of Patna district of Bihar, is studying in a medical college in Bareilly) पढ़ाई कर रही है। उसने OLX पर अपने फ्लैट को किराए पर देने के लिए एक पोस्ट डाली थी। कुछ ही देर में दीपक बजरंग नामक व्यक्ति ने कॉल किया और खुद को आर्मी अफसर बताते हुए आधार कार्ड, पैन कार्ड और CISF आईडी कार्ड (photos of Aadhaar card, PAN card and CISF ID card) की फोटो भेजकर भरोसा दिलाया।

आरोपी ने बताया कि वह महाराष्ट्र से बिहार ट्रांसफर होकर आ रहा है और रीतिका का फ्लैट किराए पर लेना चाहता है। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति योगेश कुमार जोशी ने खुद को आर्मी अकाउंटेंट बताते हुए कहा कि सेना की ओर से सिक्योरिटी मनी और तीन महीने का एडवांस किराया एक साथ भेजा जाएगा, लेकिन इसके लिए ‘रिवर्स पेमेंट’ जरूरी है ताकि सिस्टम पेमेंट रिलीज कर सके।

ठगों की बातों में आकर रीतिका ने तीन बार में कुल 85,345 रुपये गूगल पे के जरिए ट्रांसफर कर दिए। ट्रांजैक्शन के बाद जब आरोपी फोन से गायब हो गए तो छात्रा को ठगी का अंदेशा हुआ। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामला संगठित साइबर ठगी और फर्जी पहचान से जुड़ा है। साइबर सेल की मदद से आरोपियों की डिटेल निकाली जा रही है। जल्द ही ठगों को गिरफ्तार किया जाएगा।