spot_img
Homecrime newsBareilly: बरेली: मुठभेड़ के बाद चार गौ तस्कर गिरफ्तार, एक सिपाही और...

Bareilly: बरेली: मुठभेड़ के बाद चार गौ तस्कर गिरफ्तार, एक सिपाही और एक आरोपी घायल

Bareilly

बरेली : (Bareilly) पुलिस (Police) ने बरेली जिले के बहेड़ी इलाके में एक मुठभेड़ के बाद चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में एक आरोपी और एक सिपाही घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को बहेड़ी थाना क्षेत्र के अखा और सकरस गांवों में गोकशी की घटनाओं के बाद पुलिस ने अखा गांव से चार आरोपियों को पकड़ा। उन्‍होंने बताया कि पुलिस मंजूर अहमद नाम के एक गौ तस्कर की निशानदेही पर गोकशी में इस्तेमाल औजार बरामद करने उसके साथ अखा गांव पहुंची। मंजूर ने बताया था कि उसने गांव के एक खेत में औजार गाड़ दिए हैं।

अग्रवाल ने बताया कि पुलिस के साथ खेत पहुंचे मंजूर ने गाड़े गए एक औजार को निकालने की बात कहते हुए जमीन से एक तमंचा निकाल लिया और पुलिस पर गोलीबारी कर दी। उन्होंने बताया कि सिपाही ऋतुराज हाथ में गोली लगने से घायल हो गया और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मंजूर अहमद घायल हो गया।

घायल सिपाही और गौ तस्कर को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बरेली मुख्यालय स्थित अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने अखा गांव से गोकशी में प्रयुक्त किए गए औजार बरामद कर लिए हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर