बारामूला: (Baramulla) बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर (Line of Control in Uri sector of Baramulla district) में सतर्क सुरक्षा बलों ने बुधवार को नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया है। आतंकवादी खराब दृश्यता और खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। क्षेत्र में अन्य आतंकियों की संभावना के चलते सेना का अभियान अभी भी जारी है।
सेना के एक बयान के अनुसार नियंत्रण रेखा के पार से भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के उड़ी सेक्टर में घुसपैठ का इनपुट खुफिया एजेंसियों से मिला था। इस पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा गया था। इसी दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक दल को घुसपैठ करते देखा, जिसके बाद जवानों ने उन्हें ललकारा तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया।