spot_img
HomeBarabankiBarabanki : टोल में चोरी कर 50 लाख लेकर कर्मचारी हुये फरार

Barabanki : टोल में चोरी कर 50 लाख लेकर कर्मचारी हुये फरार

बाराबंकी : बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सहाबपुर टोल प्लाजा के मैनेजर अपने अधीनस्थ टोल कर्मियों के साथ मिलकर 6 माह के अंदर करीब 50 लाख रुपए की चपत लगाकर फरार हो गये हैं। वर्तमान टोल प्रबंधक सचिन चौहान की तहरीर पर मसौली पुलिस ने निवर्तमान टोल प्रबंधक शिफ्ट इन्जार्ज, एकाउंटेंट सहित 7 लोगों के विरुद्ध गबन का मुकदमा दर्ज कराया है।

बताते चले कि नेशनल हाइवे 927 पर स्थित सहाबपुर टोल प्लाजा पर बीते करीब डेढ़ वर्ष से कोरेल एसोशियट्स कम्पनी द्वारा संचालन किया जा रहा है। टोल प्लाजा प्रबंधक के रूप मे कार्य करने वाले जनपद फिरोजाबाद के थाना नगला सिकंदर के ग्राम इमिलिया निवासी पुष्पदंत तिवारी पुत्र हरिपाल शर्मा ने अपने सहयोगी एकाउंटेंट राहुल यादव पुत्र गंगा यादव निवासी बघार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर , शिफ्ट इंचार्ज सिद्धार्थ सिंह पुत्र सुरेंद्र बहादुर सिंह निवासी उत्तरा गौरी लालगंज डलमऊ, मोहित सिंह पुत्र अज्ञात चालक मनोज शर्मा (ड्राईवर), सुपरवाइजर जीतेन्द्र यादव व अभिजीत कुमार पाण्डेय निवासी कर्वाताही बाजार गोपालगंज बिहार के साथ मिलकर प्रतिदिन करीब 25 हजार से लेकर 35 हजार रुपये तक हैंड हेल्ड मशीन से टोल कम्पनी से चोरी की जा रही थी। उसके द्वारा हैंड हेल्ड मशीन से रोजाना सैकड़ाें वाहनों की पर्ची काटी जाती और इसकी रकम को कम्पनी में जमा कराने की बजाय आरोपी अपने पास रख लेते थे।

किसी को पता न चले इसके लिए वह मशीन से डाटा डिलीट कर देता। इसका खुलासा कम्पनी द्वारा की गयी आडिट में किया गया। मामला संदिग्ध लगने पर टोल के एकाउंटेंट राहुल यादव के पर्सनल खाते की जाँच की गयी तो पता चला कि एकाउंटेंट राहुल यादव के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के व्यक्तिगत खाते में लाखों रुपये जमा हुए हैं। बैंक स्टेटमेंट निकालने के बाद चोरी सामने आई। कम्पनी द्वारा हेड आफिस में बुलाये जाने पर ये सभी व्यक्ति रास्ते से ही फरार हो गए हैं। वर्तमान टोल प्लाजा प्रबंधक सचिन चौहान की तहरीर पर मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है। प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर