spot_img

Banda : गैंगरेप के आरोप में फंसाए जाने से क्षुब्ध युवक ने खाया जहर, मौत

बांदा : (Banda) नरैनी कस्बे में रविवार सुबह गैंगरेप के एक मामले (case in Naraini town) में झूठा फंसाए जाने से आहत होकर युवक आदर्श शुक्ला ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना नरैनी थाना क्षेत्र के शंकर बाज़ार की है। जानकारी के अनुसार, इसी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने 11 मई 2025 को कस्बे के तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच के आधार पर दो आरोपियों अंकित और बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तीसरे युवक आदर्श शुक्ला (20) जो पीड़िता का पड़ोसी था, पर भी आरोप लगाया गया था।

परिजनों के अनुसार, आदर्श लगातार यह कहता रहा कि वह निर्दोष है और युवती उसे झूठे आरोप में फंसा रही है। वह मानसिक रूप से अत्यंत दबाव में था और पुलिस के समक्ष भी अपनी बेगुनाही की बात कह चुका था। बावजूद इसके युवती उस पर लगातार दबाव बनाए जाने से वह बेहद क्षुब्ध और डरा हुआ था। आख़िरकार रविवार सुबह उसने घर में ज़हर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज (Additional Superintendent of Police Shivraj) ने बताया कि नरैनी थाना क्षेत्र में एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें दो आरोपित जेल भेजे जा चुके हैं। तीसरे युवक पर भी युवती ने बयान व प्रार्थना पत्र के माध्यम से आरोप लगाए थे। रविवार को उसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles