Balrampur : होली पर्व पर यातयात पुल‍िस का चेकिंग अभियान : एक लाख रुपये से ज्यादा का चालान वसूली

0
210

बलरामपुर : (Balrampur) जिले में होली पर्व को लेकर बलरामपुर पुलिस जगह-जगह विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। इसमें जमकर चालान भी वसूली जा रही है।

बलरामपुर पुलिस के द्वारा आज बुधवार काे जारी एक आंकड़े के अनुसार, 345 प्रकरणों पर कार्रवाई करते हुए कुल एक लाख 39 हजार पांच सौ रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया है। इस कार्रवाई में मुख्य रूप से ड्रिंक एंड ड्राइव के 7 मामले, विदाउट हेलमेट के 107 मामले में कार्रवाई करते हुए 53 हजार पांच सौ का समन शुल्क वसूल किया गया है। वहीं बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने के 64 मामले में कार्रवाई करते भी 32 हजार रुपए वसूले गए।

यातायात नियम उल्लंघन के 14 प्रकरण में 4500 रुपये का समन शुल्क वसूला गया है। इसके अलावा अन्य प्रकरणों में 153 प्रकरण में कार्रवाई करते हुए 42,500 रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया है। इस प्रकार कुल 345 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए एक लाख 39 हजार पांच सौ रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया है।

इसके साथ ही यातायात नियामों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के साथ साथ केन्द्रीय मोटर यान अधिनियम 1988 कि धारा 19 एवं केन्द्रीय मोटर यान नियम 1989 के नियम 21 में उल्लेखित प्रावधानों का पालन करते हुये वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबन भी कराया जा रहा है। जिले के एसपी वैभव बेंकर के द्वारा समस्त आम जनों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी लगातार की जा रही है।