
बहराइच:(Bahraich) जिले में सीतापुर मार्ग (Sitapur Marg in the district) पर मानपुरवा गांव के पास गुरुवार देररात ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस के मुताबिक बहराइच जनपद के नेवादा खालेपुरवा गांव निवासी तीन लोग एक बाइक (यूपी 40 ए डब्लू 5658) पर सवार होकर गुरुवार रात को घर के लिए रवाना हुए। कोतवाली देहात के सीतापुर बहराइच मार्ग पर मानपुरवा गांव के पास 10 चक्का ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया।
पुलिस का कहना है कि हादसे में मारे गए युवकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। अभी सिर्फ इनके गांव का नाम पता चला है। तीनों की पहचान नहीं हो सकी है।