
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
बगदाद:(Baghdad) इराक की राजधानी बगदाद (Iraq’s capital Baghdad) में सोमवार को कुछ हमलावरों ने एक अमेरिकी सहायता कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। दो पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अमेरिकी सहायता कर्मी (american aid workers) को टिगरिस नदी के पूर्वी तट पर मध्य कर्राडा जिले में उसकी कार में गोली मार दी गई। वह इसी इलाके में रहता था। हत्या की वजह तत्काल पता नहीं चल पाई है।
अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय व्यक्ति की पत्नी और बच्चा भी कार में थे। हालांकि वे दोनों सुरक्षित हैं।
अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही वह आदमी अपनी गली में पहुंचा एक कार ने उसका रास्ता रोका और दूसरी कार में सवार हमलावरों ने उसे गोली मार दी। तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर व्यक्ति का अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे या नहीं।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने पत्रकारों से कहा कि मंत्रालय बगदाद में एक अमेरिकी सहायता कर्मी की हत्या की खबर से वाकिफ है और उसकी जांच कर रहा है।
उन्होंने कहा कि हालांकि मंत्रालय अभी मौत की वजह की या वह व्यक्ति अमेरिकी नागरिक था या नहीं इसकी पुष्टि करने की स्थिति में नहीं है।
‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को मिले दस्तावेजों के अनुसार, वह व्यक्ति पिछले साल मई से कर्राडा के वाहदा इलाके में एक अपार्टमेंट किराए पर रह रहा था।