Badaun : सिंचाई विभाग की कोठी के पास मिला एक व्यक्ति का शव

0
138

बदायूं : वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित सिंचाई विभाग की कोठी के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने मृतक की पहचान करते हुए शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

सिंचाई विभाग की कोठी के पास मिले शव की पहचान पुलिस ने बरेली जिले के गणेशनगर में रहने वाले मनोज कुमार के रूप में की है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि मनोज के परिजनों को मोबाइल से सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने पर उनकी ओर से जो भी तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की होगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।