spot_img
HomemumbaiMumbai News: Baba Siddiqui की मौत हुई या नहीं… कंफर्म करने के...

Mumbai News: Baba Siddiqui की मौत हुई या नहीं… कंफर्म करने के लिए शर्ट बदलकर शूटर पहुंचा था अस्पताल

Mumbai News: महाराष्ट्र के चर्चित बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम ने मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में खुलासा किया है कि 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद, उसने लीलावती अस्पताल जाकर यह सुनिश्चित किया कि सिद्दीकी की हालत गंभीर है और उनके बचने की संभावना कम है। गौतम करीब 30 मिनट तक अस्पताल के बाहर रुका और वहीं से सिद्दीकी की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की।

गोली मारने के बाद, गौतम ने अपनी पहचान छुपाने के लिए अपनी शर्ट बदल ली और घटनास्थल पर लौटकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद वह अस्पताल गया और सिद्दीकी की हालत पर नजर रखता रहा। जब उसे यकीन हो गया कि सिद्दीकी की हालत बेहद नाजुक है, तब वह वहां से कुर्ला स्टेशन पहुंचा और ठाणे के लिए लोकल ट्रेन पकड़ी। ठाणे से उसने पुणे के लिए एक एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी और सफर के दौरान ही उसे बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर मोबाइल पर मिली।

गौतम ने अपनी आगे की योजना के बारे में भी जानकारी दी। उसके अनुसार, उसे और उसके साथी धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मिलना था, जहां से बिश्नोई गिरोह का एक सदस्य उन्हें वैष्णो देवी ले जाने की योजना बना रहा था। हालांकि, इस योजना में रुकावट आ गई क्योंकि घटनास्थल पर दो शूटरों को पकड़ लिया गया था। इसके बाद गौतम ने पुणे से उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेन पकड़ी, जो लखनऊ के रास्ते बहराइच तक पहुंची।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर