spot_img
Homemumbaiबाबा सिद्दीकी हत्याकांड; लॉरेंस बिश्नोई का एक और गुर्गा गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड; लॉरेंस बिश्नोई का एक और गुर्गा गिरफ्तार

Baba Siddiqui murder case: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पंजाब के फाजिल्का के पक्का चिश्ती गांव के निवासी आकाशदीप करजसिंह गिल (22) को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आकाश गिल कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है. उसने बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों को रसद सहायता प्रदान कर रहा था. उसको आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया जा रहा है.

भारत-पाकिस्तान सीमा से गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, आकाश गिल को पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा से गिरफ्तार किया गया है. हो सकता है कि वो सीमा पार करके पाकिस्तान जाने की फिराक में था. इस मामले में मुंबई पुलिस ने ये 24वीं गिफ्तारी की है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 109, 125, और 3(5), आर्म्स एक्ट और एमपीए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. यूपी, महाराष्ट्र और पंजाब से कई गिरफ्तारी हो चुकी है.

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर