Friday, December 1, 2023
HomelatestAzamgarh : सात पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री वीरता पदक से किया गया सम्मानित

Azamgarh : सात पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री वीरता पदक से किया गया सम्मानित

आजमगढ़ : (Azamgarh) आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य (Azamgarh Superintendent of Police Anurag Arya) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री वीरता पदक एवं पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा अति उत्कृष्ट/उत्कृष्ट सेवा पदक हेतु चयनित जनपद के कुल 7 पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक कैंप कार्यालय पर वीरता पदक, अति-उत्कृष्ट व उत्कृष्ट सेवा पदक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री वीरता पदक-उप-निरीक्षक श्रीप्रकाश शुक्ला (Chief Minister’s Bravery Medal – Sub-Inspector Shri Prakash Shukla) स्वाट प्रभारी जनपद आजमगढ़ को कर्तव्य पालन के दौरान प्रदर्शित अदम्य साहस की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा वीरता पदक एवं रू 1000/- का प्रतिमाह भत्ता से सम्मानित किया गया है।अति उत्कृष्ट सेवा पदक-मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार (थाना निजामाबाद), मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार मिश्रा (थाना बिलरियागंज), मुख्य आरक्षी सूबेदार यादव (थाना तहबरपुर) व मुख्य आरक्षी अवधेश कुमार पाण्डेय (पुलिस लाइन्स) को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट सेवा पदक-उप-निरीक्षक विनय कुमार दुबे (Excellent Service Medal – Sub-Inspector Vinay Kumar Dubey) स्वाट टीम आजमगढ़ व मुख्य आरक्षी संजय सोनकर (पुलिस लाइन्स) को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा अति उत्कृष्ट/उत्कृष्ट सेवा पदक हेतु जनपद के कुल 24 पुलिस कर्मियों का चयन किया गया था, जिसमें 18 पुलिस कर्मी गैर जनपद स्थानांतरित हो चुके हैं।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर