spot_img
HomeAuraiyaAuraiya : हेलमेट से आप ही की सुरक्षा, दुर्घटना होने से बचती...

Auraiya : हेलमेट से आप ही की सुरक्षा, दुर्घटना होने से बचती है जान

औरैया : जनपद के अनंतराम टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए हेलमेट न लगाने वाले लोगों को हिदायत दी गई। साथ ही प्रथम बार चालान काट कर उन्हें repeat करने पर वाहन सीज की कार्रवाई की आशंका बतलाते हुए चेतावनी भी दी गई।

अक्सर Two-wheeler drivers हेलमेट का प्रयोग करते नहीं दिखाई पड़ते हैं। कुछ लोग तो हेलमेट को बाइक पर लटका कर लहराते हुए निकल जाते हैं। पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए चेकिंग देख सिर पर रखकर बचते हुए निकलने में अपनी वाहवाही समझते हैं। शुक्रवार को अनंतराम चौकी प्रभारी पूजा सिंह राठौर ने हमराही कांस्टेबल प्रवीण कुमार, आलोक कुमार, निशांत कुमार आदि के साथ रुटीन चेकिंग शुरू की। चेकिंग देख कई दोपहिया वाहन सवार अपने बाइकों को वापिस लौटाते दिखे।

चौकी प्रभारी पूजा सिंह राठौर ने बताया कि इस दौरान एक दर्जन दो पहिया वाहनो के चालान किए। वहीं उन्होंने बताया कि हेलमेट से स्वयं की सुरक्षा होती है। पुलिस को देखकर और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए लोगों को दिखावा नहीं करना चाहिए।कई दुर्घटनाओं में हेलमेट ने ही लोगों की जिन्दगी बचाईं है। लोगों से हेलमेट लगाने नम्बर प्लेट दुरस्त रखने मानक अनुसार ही लोगों को बैठकर चलने की अपील की गई है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर