औरैया : अजीतमल कोतवाली में पहुंचे बांदा जिले के एक युवक ने बाबरपुर कस्बे में रह रहे एक युवक पर उसकी 6-7 माह की गर्भवती पत्नी को भगाकर ले आने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पत्नी ने बच्चे का जन्म देने के बाद उसे खत्म कर दिया है। युवक ने पुलिस से अपनी पत्नी को दिलाने गुहार लगायी है। कोतवाली पुलिस ने बाहर का मामला होने की बात कहकर टरका दिया।
बांदा जिला के थाना कोतवाली बादा क्योटरा मुक्तिधाम रोड गड्ढा पुरवा निवासी अखिलेश ने अजीतमल कोतवाली पहुंचकर कस्बा बाबरपुर में रह रहे एक युवक पर आरोप लगाते हुये बताया है कि उसका बंधन बैंक में एक समूह चल रहा है। उसकी बैठक 20 सितम्बर को उसके घर पर हुई थी। उसके बाद कानुपर नगर निवासी एक युवक उसकी पत्नी दीपा को बैंक में हस्ताक्षर कराने के लिये अपनी गाड़ी से ले गया था। वह अब बाबरपुर में उसकी पत्नी के साथ रहा है। आरोप है कि उसकी पत्नी गर्भवती थी। उसने एक बच्चे को जन्म दिया था। दोनों लोगों ने मिलकर उस बच्चे को मार दिया है। साथ में एक पांच साल का बच्चा भी लायी थी। दोनों धमकी दे रहे हैं कि अगर ज्यादा कार्रवाई कराओगे तो उसे भी मार देंगे। उक्त मामले में उसने अपने जिले की कोतवाली में ममाला दर्ज कराया था। मामले के सम्बन्ध में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि इस मामले का उसकी कोतवाली से कोई सम्बन्ध नहीं है। जहां पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज है, उसके जांच अधिकारी आएंगे तो उनका सहयोग किया जाएगा।