spot_img

Asansol : आरपीएफ कर्मचारी ने ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रैक पर की आत्महत्या

Asansol: RPF employee commits suicide on railway tracks while on duty

आसनसोल : (Asansol) पानागढ़ स्टेशन पास (Panagarh station) आरपीएफ के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर लिया। यह घटना गुरुवार रात पानागढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के बगल वाले ट्रैक पर हुई। मृतक जवान बिहार का (jawan was a resident of Bihar) रहने वाला है। उसका नाम अरुण कुमार सिंह (55) है।

सूचना मिलने के बाद पानागढ़ स्टेशन के आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे। बाद में आरपीएफ के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जीआरपी को सूचना दी गई।
जीआरपी (Government Railway Police) मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। मौत का कारण साफ नहीं है। ड्यूटी के दौरान आरपीएफ कर्मचारी की मौत के बारे में रेलवे पुलिस बल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। मौत का कारण जानने के लिए आरपीएफ ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Explore our articles