spot_img

Asansol : सीआइएसएफ ने छापेमारी अभियान के दौरान अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा

Asansol: CISF Seizes Truck Carrying Illegally Mined Coal During Raid

आसनसोल : (Asansol) केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) (Central Industrial Security Force) एमएनपी पीटीएल टीम द्वारा रविवार दोपहर लगभग 14:50 बजे चित्तरंजन रोड चौरांगी मोड़ पर भारत पेट्रोल पंप के सामने एक छापेमारी (Bharat Petrol Pump at (Chittaranjan Road Chaurangi) की गयी। इस छापेमारी अभियान में एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB37D-4584 था। उसमें लगभग 35 मीट्रिक टन अवैध कोयला लदा हुआ पाया गया और साथ में एक ड्राइवर भी था। ट्रक और ड्राइवर को एफआईआर दर्ज करने और ज़रूरी कानूनी कार्रवाई के लिए देर रात चौरांगी आउट पोस्ट पुलिस को सौंप दिया गया है।

सोमवार को इस संबंध में सीआईएसएफ यूनिट, ईसीएल शीतलपुर (CISF Unit Commander Rahul Yadav of ECL Sitalpu)के यूनिट कमांडर राहुल यादव ने बताया कि अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles