spot_img
HomeArariaAraria : भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के दो कर्मचारियों ने 6 लाख...

Araria : भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के दो कर्मचारियों ने 6 लाख 59 हजार का किया गबन,केस दर्ज

अररिया : फरबिसगंज थाना क्षेत्र के कोढ़ैली वार्ड संख्या छह स्थित शकील अंसारी के घर में चल रहे भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के कार्यालय में कार्यरत दो कर्मचारियों ने 6 लाख 59 हजार 672 रुपैये गबन कर फरार हो गया। मामले में भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के शाखा प्रबंधक एवं मुंगेर असरगंज के स्थायी निवासी 38 वर्षीय बालमुकुंद कुमार पिता ने अर्जुन सिंह ने दोनों कर्मचारी के खिलाफ नामजद फारबिसगंज थाना में केस दर्ज कराया है।

शाखा प्रबंधक बालमुकुंद कुमार ने ब्रांच के संगम मैनेजर पद पर कार्यरत कर्मचारी अमित कुमार मिश्रा पर दो लाख 13 हजार 313 रुपैये और अमरकांत कुमार पर 4 लाख 46 हजार 359 रुपैये गबन कर फरार होने का आरोप लगाया है।

थानाध्यक्ष को दिया आवेदन में भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के शाखा प्रबंधक बालमुकुंद कुमार ने बताया कि भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड छोटे-छोटे व्यवसाय के लिए महिलाओं के समूह को ऋण मुहैया कर वित्तीय सहायता प्रदान करने का काम करती है। मधेपुरा के आलमनगर पूरबी वार्ड संख्या एक के रहने वाले 24 वर्षीय अमित कुमार मिश्र पिता दीपक कुमार मिश्र 1 जुलाई 2022 को कंपनी में ज्वाइन किया था और अलग-अलग तारीख में 30 सदस्यों से 1 लाख 33 हजार 71 रुपैया और क्लेकशन का 80 हजार 242 रुपैये कुल 2 लाख 13 हजार 313 रुपैये गबन कर 11 मार्च 2023 से फरार हो गया।

उन्होंने दूसरे संगम मैनेजर भागलपुर के गोराडीह के रहने वाले 24 वर्षीय अमरकांत कुमार पिता सूचित दास द्वारा 15 जनवरी 2019 को कंपनी ज्वाइन करने की बात करते हुए कहा कि कार्यकाल के दौरान अलग-अलग तारीख को 29 सदस्यों से 4 लाख 46 हजार 359 रुपैये लेकर 20 जून 2023 से फरार है।शाखा प्रबंधक ने दोनों के गारंटर बने शख्स को भी सूचना देने के बावजूद पैसे जमा नहीं होने की बात आवेदन में कही।

उन्होंने कहा कि दोनों संगम मैनेजर के अनुपस्थिति में दूसरे स्टाफ ने गवन को पकड़ा जिसके बाद उच्चाधिकारी को इसकी सूचना दी गई। सूचना उपरांत ऑडिट टीम ने ऑडिट करने पर मामले को सही पाया। मामले में फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 725/2023 भादवि की धारा 406,420 के तहत दर्ज की गई है।केस के अनुसंधानकर्ता थाना के एसआई अमित कुमार को बनाया गया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर