अररिया:(Araria) रानीगंज थाना क्षेत्र में सात साल की मासूम बच्ची के साथ एक दरिंदे ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना शुक्रवार की है।दरिंदगी की शिकार बच्ची को खून से लथपथ अवस्था में उसकी मां गोद में लेकर थाना पहुंची और बच्ची के साथ दरिंदगी के बारे में पुलिस को जानकारी दी।जिसके बाद रानीगंज थाना में पदस्थापित एएसआई पूनम कुमारी ने दल बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपित जुबेर आलम को गिरफ्तार किया और बच्ची को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।पीड़ित बच्ची मां के एफआरडी बयान के आधार पर रानीगंज में आरोपित युवक जुबेर आलम के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अपने फर्द बयान में पीड़ित मासूम बच्ची की मां ने बताया कि शुक्रवार को घर के बगल में ही थोड़ी दूरी पर नदी के पास गोबर चुनने के लिए गई थी।उसके पीछे पीछे उसकी बेटी भी चल दी।जब वह गोबर चुन रही थी तो उसी समय झाड़ी के पास से रोने और चिल्लाने की आवाज सुनने पर मां ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन करने लगी तो पाया कि गांव के ही सेना आलम के 27 वर्षीय पुत्र जुबेर आलम उनकी बेटी के साथ दरिंदगी कर रहा है।बेटी को कब बहला फुसलाकर आरोपित युवक झाड़ी में लेकर चला गया,इस बात से वह पूरी तरह अनभिज्ञ थी।अचानक बच्ची की मां को देखकर आरोपित युवक जुबेर आलम मौके से फरार हो गया।जिसके बाद घटना की जानकारी रानीगंज थाना पुलिस को मां के द्वारा दिया गया और फिर पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची।
घटनास्थल पर घटना की जानकारी लेने के बाद रानीगंज थाना पुलिस आरोपित युवक के घर पर तलाश करने भी पहुंची, लेकिन आरोपित युवक घर में नहीं मिली।इस बीच दरिंदगी की शिकार बेटी को गोद में लिए मां जब थाना पहुंची तो पुलिस ने सबसे पहले बच्ची को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।इस दौरान थाना में पदस्थापित एएसआई पूनम कुमारी दलबल के साथ आरोपी युवक जुबेर आलम को दबोचते हुए थाना ले आई।मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां के फर्द बयान के आधार पर आरोपित युवक जुबेर आलम के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।