Ankara : जॉर्जिया में तुर्की सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों की मौत की आशंका

0
62

अंकारा : (Ankara) तुर्की वायुसेना का एक सी-130 सैन्य परिवहन विमान (A Turkish Air Force C-130 military transport plane) मंगलवार को अजरबैजान से उड़ान भरने के बाद जॉर्जिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। इस घटना पर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोआन (Turkish President Recep Tayyip Erdoğan) ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी है।

तुर्की के रक्षा मंत्रालय (Turkish Defense Ministry) ने पुष्टि की कि विमान जॉर्जिया-अजरबैजान सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। मंत्रालय ने कहा कि जॉर्जियाई प्रशासन के साथ मिलकर बचाव कार्य किया जा रहा है और राहत दल दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। राष्ट्रपति एर्दोआन को यह सूचना अंकारा में अपने भाषण के दौरान मिली। उन्होंने कहा, “हमें इस हादसे की खबर से गहरा दुख हुआ है। ईश्वर हमारे शहीदों की आत्मा को शांति दे और हम उनके परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।”

हालांकि, तुर्की सरकार ने अभी तक हादसे के कारण या हताहतों की सटीक संख्या का खुलासा नहीं किया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विमान में तुर्की और अजरबैजान दोनों देशों के सैन्यकर्मी सवार थे। तुर्की के गृह मंत्री अली यरलीकाया (Turkish Interior Minister Ali Yerlikaya) ने बताया कि उन्होंने अपने जॉर्जियाई समकक्ष से फोन पर बातचीत की है और जॉर्जियाई मंत्री व्यक्तिगत रूप से मौके पर पहुंच रहे हैं।

यह हादसा उस समय हुआ जब तुर्की सेना क्षेत्र में सैन्य सहयोग और मानवीय सहायता मिशन चला रही थी। बचाव अभियान जारी है और मृतकों की संख्या को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।