रोजाना एक कविता: आज पढ़िए अमित बृज की कविता ‘धूप की मोहब्बत’

0
240

सर्द मौसम सांसों में उतर आया उसके
शबनम की बूंदें आंसू बनकर टपक पड़ती हैं जमीं पर
बामुश्किल दिखती है गली में अब
पसरी रहती है जंगल के उस पार
ऊंचे पर्वतों पर
बुदबुदाती रहती है कुछ अनसुने गीत
बिछोह से उपजा गीत सिसकियों से भीगा होता है
उदासियों से घिरा होता है
पिछले पखवाड़े इक बात पर ख़फ़ा हो उठा उसका महबूब
मुआं यूं रूठा कि फिर नहीं लौटा
उसने भी ठान लिया कि इस बार वह भी उसे मनाएगी नहीं
मगर वो इश्क़ ही क्या, जिसके आगोश में आकर कसमे-वादे अपना दम न तोड़ दे
दिन छोटा होता है इस मौसम में
सो कट जाता है
रात नहीं कटती
रात लंबी होती है और काली भी
काली और लंबी रात खौफनाक होती है
रात उसके वजूद को ढक लेती है
वजूद पर चोट आंख में सुई चुभोने जैसा होता है
तीक्ष्ण दर्द होता है
छटपटाहट होती है
वह सहम जाती है और भाग जाती है जंगल के उस पार
ऊंचे पर्वतों पर
अब वह वहीँ रहती है इस उम्मीद के साथ कि जब मौसम बदलेगा तो उसका सूरज लौट आएगा।
ए धूप भी ना
बिलकुल तुम सी निकली
टूटकर मोहब्बत कर नहीं पाती और रूठकर कमबख्त रह नहीं पाती।