Amethi: उप्र: अमेठी में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

0
280
Amethi

अमेठी :(Amethi) अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र (Jagdishpur police station area of Amethi district) में रानीगंज कटेहटी गांव के पास एक मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर होने से दो युवकों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जय कुमार (21) और विकास (20) नाम के दो युवक शुक्रवार शाम निहालगढ़ रेलवे स्टेशन से अपने घर वापस जा रहे थे, तभी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रायबरेली अयोध्या रोड स्थित रानीगंज कटेहटी गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार जयकुमार की मौके पर ही मौत हो गई और गम्भीर रूप से घायल विकास को इलाज के लिए जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

जगदीशपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।