Ambikapur :अंबिकापुर-जमीन विवाद पर छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी हत्या,आरोपित गिरफ्तार

0
136

अंबिकापुर: (Ambikapur) सरगुजा जिले के बतौली थाना अंतर्गत एक हत्या का मामला प्रकाश में आया है। जहां एक व्यक्ति द्वारा अपने बड़े भाई को जमीन के विवाद को लेकर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मामले में आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर सरगुजा जिले के बतौली थाना अंतर्गत ग्राम माझा निवासी दो सगे भाइयों, जवाहर पैकरा ,उम्र 55 वर्ष एवं नोहरी पैकरा 60 वर्ष का जमीन को लेकर आपस में कई दिनों से विवाद चल रहा था। देखते ही देखते गुरुवार को विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाई एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। इसी दरमियान छोटे भाई जवाहर पैकरा के द्वारा आवेश में आकर बड़े भाई नोहरी पैकरा की लकड़ी से बने औजार से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। जिसे परिजनों द्वारा अन्य ग्रामीणों की मदद से स्थानीय बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने आरोपित जवाहर पैकरा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान मामला प्रकाश में आया है कि दोनों भाइयों का अपनी पुश्तैनी जमीन को लेकर बीते कुछ दिनों से विवाद चल रहा था ।जिसके परिणाम स्वरूप आज एक भाई को अपने जीवन से हाथ गंवाना पड़ा।