
अखनूर : (Akhnoor) कल अखनूर के चूंगी मोड़ क्षेत्र में हादसे का शिकार हुई बस में मारे गए 22 लोगों का आज जीएमसी जम्मू के शवगृह में पोस्टमार्टम किया गया और उनके शवों को ताबूतों में रखकर उनके पैतृक क्षेत्रों की तरफ रवाना करने की कवायद शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मारे गए सभी 22 लोग यूपी के रहने वाले है और प्रशासन द्वारा उनके शवों को ट्रेन के माध्यम से उनके घरों की तरफ रवाना किया जाएगा। हालांकि जीएमसी के शव गृह के पास एक पुलिस वाहन खड़ा था जिसमें मारे गए लोगों का सामान भी रखा गया था।