spot_img

Ajmer : जो साइक्लिंग कर रहे उन्हें कोई बीमारी नहीं- डॉ. दीक्षित

अजमेर : विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर शनिवार को अजमेर स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह रहा और इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने सुबह साढ़े छह बजे गौरव पथ स्थित पुरानी चौपाटी पर हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। इस वर्ष थीम “संयुक्त रूप से सतत भविष्य के लिए सवारी करना है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2018 को 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया थ। इसके बाद से हर वर्ष 3 जून को विश्व भर में विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर एसीबी के डीआईजी समीर कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि जैसे-जैसे जीवन शैली में बदलाव आया वैसे-वैसे बीमारियां भी देखने को मिल रही हैं। डायबीटीज, हाइपरटेंशन जैसे बीमारियां बढ़ रही हैं। पहले साइकिल गरीबों के लिए हुआ करती थी, लेकिन अब चलन में आ गई है। लोगों की धारणा बदली है, जो लोग प्रतिदिन साइक्लिंग कर रहे हैं उन्हें कोई बीमारी नहीं है। नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि अजमेर में साइक्लिंग को लेकर लोगों में जोश है। जो लोग साइक्लिंग कर रहे हैं वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। विकसित देशों में लोग साइकिल पर ही नौकरी पर जाते हैं, वहां पर इसका चलन बढ़ा है। साइक्लिंग करने से दूसरे लोग भी प्रेरित होते हैं। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत साइकिल को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के आयोजन होते रहते हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे भी अधिक से अघिक इन आयोजन में हिस्सा लेकर शहर को विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीता सकते हैं। इस आयोजन में सहयोगी संस्थान प्रमुख रूप से अजमेर साइकिलिंग कम्युनिटी, मॉर्निंग मस्किटर्स, अजमेर रनर्स क्लब, ग्रीन आर्मी, सूर्य नमस्कार ग्रुप आदर्श नगर, अजमेर इंजीनियर्स इंस्टिट्यूशन, लायंस क्लब पृथ्वीराज एवं अजमेर के साइक्लिस्ट हिस्सा लिया।

Quetta : बलोचिस्तान के सीपीईसी के मार्ग पर रुखशान नदी का पुल विस्फोट से क्षतिग्रस्त

क्वेटा (बलोचिस्तान) : (Quetta) पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलोचिस्तान के पंजगुर जिले में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (China-Pakistan Economic Corridor) (CPEC) के प्रमुख मार्ग पर...

Explore our articles