spot_img
HomeAjmerAjmer : अजमेर स्टेशन पर अब यात्री क्यूआर कोड से कर सकेंगे...

Ajmer : अजमेर स्टेशन पर अब यात्री क्यूआर कोड से कर सकेंगे अनारक्षित टिकट का भुगतान

अजमेर : रेल प्रशासन द्वारा अजमेर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित टिकट के भुगतान की क्यूआर कोड सुविधा शुरू की गई है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार हाल ही में महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ ने जोन के सभी मंडल रेल प्रबंधक के साथ मीटिंग में सभी बुकिंग काउंटरों पर डिजिटल लेन देन के लिए क्यू आर कोड लगाने के कार्य मे तेजी लाने के निर्देश प्रदान किये थे। इन्ही निर्देशों की अनुपालना की कड़ी में अजमेर स्टेशन पर अनारक्षित खिड़की संख्या तीन पर अब यात्री डिजिटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड डिवाइस का उपयोग कर सकते है। इससे यात्रियों के लिए भुगतान के डिजिटल तरीकों का उपयोग करके टिकट खरीदना सुविधाजनक हो गया है। यह अजमेर मंडल के डिजिटलीकरण और कैशलेस लेन-देन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यात्री अब आसानी से क्यूआर कोड को स्कैन करसकते हैं और अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं, जिससे टिकट खरीदने की प्रक्रिया आसान और अधिक कुशल हो गई है। शीघ्र ही मंडल की अन्य बुकिंग खिड़कियों पर भी क्यूआर कोड यात्रियों को अपने आरक्षित अनारक्षित टिकट के भुगतान के लिए उपलब्ध हो सकेगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर