spot_img
HomeAhmedabadAhmedabad : पश्चिम रेलवे चलायेगी साबरमती और हरिद्वार के बीच समर स्पेशल...

Ahmedabad : पश्चिम रेलवे चलायेगी साबरमती और हरिद्वार के बीच समर स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद : पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए साबरमती और हरिद्वार के बीच समर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। इसका विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 09425/09426 साबरमती-हरिद्वार-साबरमती स्पेशल (कुल 10 फेरे) : ट्रेन संख्या 09425 साबरमती-हरिद्वार स्पेशल 31 मई व 3,7,10, और 14 जून 2024 (शुक्रवार और सोमवार) को साबरमती से 18.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 19.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09426 हरिद्वार-साबरमती स्पेशल 01,04,08,11 और 15 जून 2024 (शनिवार और मंगलवार) को हरिद्वार से 21:45 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 22:30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, गुड़गाँव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर एवं रुड़की स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 09425 की बुकिंग 26 मई, 2024 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर