spot_img

Ahmedabad : गुजरात में इस बार 12 जून से शुरू हो जाएगी मूसलाधार बारिश

अहमदाबाद : (Ahmedabad) मौसम विभाग ने गुजरात के विभिन्न जिलों में 6 जून से सात दिनों तक बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। दक्षिण गुजरात और आसपास के क्षेत्रों में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्री-मानसून एक्टिविटी होगी जो 7 दिनों तक जारी रहेगी। इस वजह से इसबार मानसून पहले आने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने किसानों के लिए अच्छी खबर देते हुए बताया कि इस साल मानसून पहले और अच्छा रहेगा। पूरे देश में इस बार 106 फीसदी बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 7 दिनों तक मध्य और उत्तर गुजरात का तापमान यथावत रहेगा, यानी गर्मी रहेगी। अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों तक दक्षिण गुजरात के जिलों में बारिश हो सकती है। बादलों की गरज के साथ मूसलाधार भी हो सकती है। इसके बाद तीसरे दिन से सौराष्ट्र-कच्छ के जिलों में बारिश होगी। इसमें भावनगर, अमरेली, गिर सोमनाथ और दीव शामिल है। इसके बाद 9 जून से गांधीनगर, अरवल्ली, महीसागर, अहमदाबाद, खेड़ा, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, पंचमहाल, नर्मदा, अमरेली, गिर सोमनाथ, दीव, भावनगर, दाहोद, छोटोउदेपुर, तापी, डांग, वलसाड, नवसारी, दमण, दादरा नगर हवेली में बारिश होगी। 10 जून को द्वारका, पोरबंदर, राजकोट, बोटाद, गांधीनगर, अरवल्ली, महीसागर, अहमदाबाद, खेड़ा, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, जूनागढ़, पंचमहाल, नर्मदा, अमरेली, गिर सोमनाथ, दीव, भावनगर, दाहोद, छोटाउदेपुर, तापी, डांग, वलसाड, नवसारी, दमण, दादरा नगर हवेली की संभावना है। इसके अलावा 11 जून को अहमदाबाद, द्वारका, पोरबंदर, राजकोट, बोटाद, गांधीनगर, अरवल्ली, महीसागर, खेडा, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, जूनागढ़, पंचमहाल, नर्मदा, अमरेली, गिर सोमनाथ, दीव, भावनगर, दाहोद, छोटा उदेपुर, तापी, डांग, वलसाड, नवसारी, दमण, दादरा नगर हवेली में बारिश होगी। मौसम विभाग ने 12 जून को गुजरात भर में बारिश होगी।

Mumbai : विवादों के बाद एआर रहमान ने दी सफाई

मुंबई : (Mumbai) दिग्गज संगीतकार ए.आर. रहमान (Veteran musician A.R. Rahman) ने बॉलीवुड में 'सांप्रदायिक भेदभाव' ('communal discrimination') को लेकर दिए गए अपने हालिया...

Explore our articles