spot_img
HomeAhmedabadAhmedabad : अहमदाबाद और कटिहार के बीच वन-वे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

Ahmedabad : अहमदाबाद और कटिहार के बीच वन-वे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद : पश्चिम रेलवे ने आगामी छठपूजा त्योहार को लेकर अहमदाबाद और कटिहार के बीच 12 नवंबर से वन-वे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन में एक 3-टियर एसी कोच एवं अन्य सभी कोच अनारक्षित रहेंगे। इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है।

ट्रेन संख्या 09457 अहमदाबाद-कटिहार स्पेशल 12 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद से 23:45 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन मंगलवार को 18:30 बजे कटिहार पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन आणंद, वडोदरा, भरुच, अंकलेश्वर, सूरत, नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी एवं खगड़िया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एक 3-टियर एसी कोच एवं अन्य सभी अनारक्षित कोच रहेंगे। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के टिकटों की बुकिंग के लिए एक अतिरिक्त काउंटर खोला गया है। ट्रेन संख्या 09457 के 3-टियर एसी कोच की बुकिंग 18.00 बजे से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर