अहमदाबाद:(Ahmedabad) अहमदाबाद महानगर पालिका के मध्य जोन के उपायुक्त रम्य भट्ट पर बुधवार देर रात भीड़ ने हमला कर दिया। हमले में उनके सिर पर चोट लगी है। उन्हें एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार देर रात उपायुक्त एस्टेट विभाग के कर्मचारियों के साथ सिविल अस्पताल के आसपास किए गए अतिक्रमण हटवाने गए थे। इस दौरान वहां विक्रेताओं के साथ नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और भीड़ ने उन पर हमला बोल दिया। सिर में चोट लगने से खून बहने लगा। उन्हें तत्काल एसवीपी अस्पताल ले जाया गया। मामले में शाहीबाग पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के गेट के बाहर लारियों-गल्लों का अतिक्रमण के कारण अक्सर वहां भीड़ और ट्रैफिक दबाव रहता है। मनपा के संज्ञान में यह बात लंबे समय से है। यह वार्ड महापौर प्रतिभा जैन के शाहीबाग वार्ड अंतर्गत आता है। इसके अलावा यहां मवेशियों का भी जमावड़ा देखने को मिलता है। मनपा आयुक्त एम थेन्नारसन ने इसे लेकर रात्रि ड्राइव में अतिक्रमण हटाने की अधिकारियों को सूचना दी थी। इसके बाद बुधवार देर रात मनपा के मध्य जोन के उपायुक्त रम्य भट्ट एस्टेट विभाग की टीम के साथ सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इसी दौरान एक नॉनवेज की लारी हटाने को लेकर नोकझोंक होने लगी। शीघ्र ही यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने एस्टेट विभाग की टीम और उपायुक्त भट्ट को घेर लिया। लारियों के संचालकों ने उपायुक्त पर हमला कर दिया। इससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी। उन्हें तत्काल एसवीपी अस्पताल ले जाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही शाहीबाग पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार सड़कों पर भटकते मवेशियों को लेकर गुजरात हाईकोर्ट ने भी मनपा की खिंचाई की थी। इसके बाद मनपा आयुक्त ने रात्रि ड्राइव में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया था।