
अहमदाबाद:(AHMEDABAD) स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Star batsman Virat Kohli) ने नवंबर 2019 के बाद पहले टेस्ट शतक की ओर कदम बढ़ाए जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक चार विकेट पर 362 रन बनाए।
पिच पर रन बनाना हालांकि आसान नहीं है। सुबह के सत्र में भारतीय टीम रविंद्र जडेजा (28) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाने के बावजूद सिर्फ 73 रन ही जोड़ सकी। लंच के समय कोहली 88 रन बनाकर खेल रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत 25 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। दोनों पांचवें विकेट के लिए 53 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। भारतीय टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 480 रन के स्कोर से 118 रन पीछे है।
कमर की चोट के उभरने के कारण श्रेयस अय्यर के बल्लेबाजी के लिए उतरने की संभावना कम है। जडेजा को सुबह के सत्र में भी रन बनाने के लिए जूझना पड़ा और वह अंतत: टॉड मर्फी (64 रन पर दो विकेट) की गेंद पर मिड ऑन पर उस्मान ख्वाजा को कैच दे बैठे।
कोहली ने अब तक 220 रन की अपनी पारी में पांच चौके जड़े हैं। उन्होंने गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया नहीं अपनाया जिससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज धीमी पिच पर नियंत्रण के साथ गेंदबाजी करने में सफल रहे। इस पूर्व भारतीय कप्तान ने सुबह के सत्र में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई।
अब तक श्रृंखला में बल्ले से छाप छोड़ने में नाकाम रहे भरत सपाट पिच पर अधिक आत्मविश्वास के साथ खेले और उनका डिफेंस भी अधिक मजबूत रहा। उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ पैर आगे निकालकर अच्छा रक्षात्मक खेल दिखाया। भरत ने सुबह के सत्र में नाथन लियोन पर स्लॉग स्वीप से छक्का भी जड़ा।