Ahmedabad: गुजरात चुनाव : प्रधानमंत्री मोदी वलसाड में आज रैली को संबोधित करेंगे

0
156
Ahmedabad

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
अहमदाबाद:(Ahmedabad)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज यानी रविवार को गुजरात के वलसाड जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और भावनगर में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री का अपने गृह राज्य का यह पहला दौरा होगा। भाजपा के प्रवक्ता यग्नेश दवे ने शनिवार को कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी रविवार दोपहर वलसाड जिले के नाना पोंढा में एक रैली को संबोधित करेंगे। वह शाम को भावनगर में सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे।’’ गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।