Ahmedabad : गुजरात में मानसून बरसने से किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी, 147 तहसीलों में बारिश

0
150

राज्य के 27 तहसीलों में सोमवार को सुबह से शाम तक 1 इंच से अधिक बारिश

अहमदाबाद : आषाढ़ी बादलों ने गुजरात पर जमकर पानी बरसाए। देर हो रहे मानसून से मुरझाए किसानों के चेहरे खिल उठे। सोमवार को सुबह छह बजे से शाम आठ बजे तक राज्य के 252 में से 147 तहसीलों में बारिश हुई, वहीं 27 तहसीलों में 1 इंच से अधिक बारिश हुई।

राज्य में मानसून की बारिश शुरू हो गई है।…देर आय दुरुस्त आय कहावत से किसानों में खुशी की लहर है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिन तक गुजरात में जमकर बारिश होगी। विशेषकर दक्षिण गुजरात के वलसाड के लिए अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में ट्रफ और सर्कुलर की दो सिस्टम फिलहाल सक्रिय हुआ है। इसके कारण राज्य में बारिश का दौर जारी रहेगा।

राज्य में सोमवार को कई जिलों में सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। वलसाड के उमरगाम में सर्वाधिक 131 मिमी बारिश हुई। खेड़ा जिले के मेहमदाबाद में 111 मिमी, नडियाद में 110 मिमी, सौराष्ट्र के मोरबी में 83 मिमी और सुरेन्द्रनगर के वढवाणा में 65 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा कच्छ के अंजार में करीब 2 इंच बारिश हुई। राज्य के 106 तहसीलों में 1 इंच से कम बारिश हुई। उत्तर गुजरात में बारिश का दौर जारी रहा। बनासकांठा, पाटण, साबरकांठा समेत सौराष्ट्र के राजकोट, भावनगर, छोटा उदेपुर जिले में सामान्य बारिश हुई।