अहमदाबाद : (Ahmedabad) त्योहारों को लेकर विदेश से मंगवाए गए ड्रग्स की खेप पकड़ने में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को सफलता मिली है। करीब 3.45 करोड़ रुपये कीमत की एमडी ड्रग्स, चरस और हाइब्रिड गांजा खिलौनों और खाद्य पदार्थ में छिपाकर ऑनलाइन मंगवाया गया था। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स रिसीव होने से पहले रेड कर फॉरेन पोस्ट ऑफिस से ऑनलाइन आर्डर के ड्रग्स को जब्त किया है।
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ समय से डार्क वेब और अलग-अलग वीपीएन की मदद से ऑनलाइन ड्रग्स मंगवाने की पुलिस को जानकारी मिली थी। इस संबंध में क्राइम ब्रांच समेत अन्य जांच एजेंसी निगरानी कर रही थीं। इसी बीच अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को विदेश से कुछ संदिग्ध कुरियर आने की जानकारी मिली। क्राइम ब्रांच ने फॉरेन पोस्ट ऑफिस में जांच कर खिलौनों और खाद्य पदार्थ से करीब 3.45 करोड़ रुपये की ड्रग्स की खेप जब्त करने में सफलता पाई है। इसमें हाइब्रिड गांजा, चरस और एमडी ड्रग्स शामिल है।
सूत्रों के अनुसार यह कुरियर यूएसए, कनाडा, थाइलैंड जैसे देशों से डार्क वेब से ऑर्डर करने की आशंका है। क्राइम ब्रांच अभी मामले की जांच में जुटी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्त किया गया 10550 ग्राम हाइब्रिड गांजा की कीमत 3 करोड़ 12 लाख और 50 हजार रुपये है। वहीं, चरस 79 ग्राम मिला, जिसकी कीमत 3 लाख 95 हजार और एमडी ड्रग्स 248 ग्राम है, जिसकी कीमत 24 लाख 80 हजार रुपये है। पुलिस के अनुसार इसके अलावा 5 एमएल की केनाबिल ऑयल की 32 टयूबी और आइसोप्रोपाइल नाइटरेट 25 एमएल की 6 बोलत मिली है। पुलिस को करीब 9 महीने पहले भी अहमदाबाद में 58 पार्सल के जरिए 3.84 करोड़ रुपये का हाइब्रिड गांजा-लिक्विड ड्रग्स मिला था।