Ahmedabad : राजकोट मंडल में चल रहे डबल ट्रैक कार्य के दौरान रिशेड्यूल की गयी ट्रेनों में परिवर्तन

0
111

अहमदाबाद : राजकोट मंडल में स्थित राजकोट-खंडेरी-पड़धरी सेक्शन में चल रहे डबल ट्रैक कार्य के दौरान जो ब्लॉक लिया जाएगा उसके समय में परिवर्तन किया गया है, जिसके चलते पूर्व में घोषित रिशेड्यूल ट्रेनों में परिवर्तन किया गया है। विवरण निम्नानुसार है:

रिशेड्यूल की गयी ट्रेनें:

· ट्रेन नं 16333 वेरावल-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल एक्सप्रेस को 27.06.2024 को वेरावल से 5 घंटा 30 मिनट देरी से यानि 12.20 बजे चलने के लिए रिशेड्यूल किया गया है।

· ट्रेन नं 11463 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस को 27.06.2024 को वेरावल से 2 घंटा 30 मिनट देरी से यानि 12.35 बजे चलने के लिए रिशेड्यूल किया गया है।

· ट्रेन नं 19218 वेरावल-बांद्रा सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस को 27.06.2024 को वेरावल से 1 घंटा 40 मिनट देरी से यानि 13.40 बजे चलने के लिए रिशेड्यूल किया गया है।

· ट्रेन नं 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस को 26.06.2024 को जबलपुर से 5 घंटा 15 मिनट देरी से यानि 19.00 बजे चलने के लिए रिशेड्यूल किया गया है।

रिशेड्यूल घोषित की गयी ट्रेनें जो अब अपने निर्धारित समय पर चलेंगी:

26.06.2024 को वेरावल से चलने वाली ट्रेन नं 11463 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस, 26.06.2024 को वेरावल से चलने वाली ट्रेन नं 19218 वेरावल-बांद्रा सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस, 25.06.2024 को इन्दौर से चलने वाली ट्रेन नं 19320 इन्दौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस और 25.06.2024 को जबलपुर से चलने वाली ट्रेन नं 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस जिसे पहले रिशेड्यूल घोषित किया गया था यह सभी ट्रेनें अब अपने निर्धारित समय पर चलेंगी।