Ahmedabad : अहमदाबाद टेस्ट दूसरा दिन: राहुल, जुरेल और जडेजा के शतकों से भारत को 286 रनों की बढ़त

0
48

अहमदाबाद : (Ahmedabad) सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल, युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Opener KL Rahul, young wicketkeeper-batsman Dhruv Jurel, and all-rounder Ravindra Jadeja) के शतकों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मज़बूत कर ली। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 448 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर 286 रनों (massive 286-run lead) की विशाल बढ़त हासिल कर ली है।

वेस्टइंडीज़ की पहली पारी मात्र 162 रनों पर सिमट गई थी।

दिन की शुरुआत भारत के स्कोर 121/2 से हुई। कप्तान शुभमन गिल (50, 100 गेंद, 5 चौके) ने अर्धशतक पूरा किया लेकिन जल्द ही रोस्टन चेज़ (2/37) की गेंद पर स्लिप में कैच देकर आउट हो गए। गिल ने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े।

इसके बाद के.एल. राहुल ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी करते हुए शतक पूरा किया। हालांकि लंच के बाद वह 100 रन पर जोमेल वेरिकन की गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाज़ी संभाली ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए शानदार 206 रनों की साझेदारी कर टीम को मज़बूती दी। इस दौरान जुरेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया और 125 रन की पारी खेलकर खारी पीयर का शिकार बने।

दिन के अंतिम सत्र में रवींद्र जडेजा ने भी शतक पूरा किया और खेल खत्म होने तक 104 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके साथ वाशिंगटन सुंदर (9)* क्रीज़ पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज़ की ओर से रोस्टन चेज़ ने 2 विकेट लिए, जबकि खारी पीयर, जेडन सील्स और जोमेल वेरिकन को 1-1 सफलता मिली।

स्कोरकार्ड

वेस्टइंडीज़ (पहली पारी): 162

भारत (पहली पारी, दूसरा दिन): 448/5 (128 ओवर)

के.एल. राहुल – 100

ध्रुव जुरेल – 125

रवींद्र जडेजा – 104*

शुभमन गिल – 50